रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने पर यूपी डेमोक्रेटिक फोरम का विरोध: सरकारें रोडवेज को टैक्स फ्री डीजल दें – सतीश

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। यूपी डेमोक्रेटिक फोरम ने रोडवेज बसों की किराया वृद्धि वापस लेने की मांग पर आज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) यूपी परिवहन निगम बदायूं को ज्ञापन दिया। ज्ञापन प्रमुख सचिव परिवहन व अध्यक्ष यूपी परिवहन निगम के नाम संबोधित था।
यूपी डेमोक्रेटिक फोरम के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अजीत सिंह यादव ने रोडवेज के किराये में बढोत्तरी को जन विरोधी बताया। कहा कि प्रति सौ किलोमीटर पर 25 रुपये किराया बढ़ाना पूरी तरह नाजायज है। उन्होंने सवाल किया कि रोडवेज की बसों को दिए जा रहे डीजल पर प्रदेश व केंद्र सरकारें डबल टैक्स क्यों वसूल रही हैं। जबकि रोड़वेज की बसों में आम जनता सफर करती है।
क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के सचिव सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकारें रोडवेज को टैक्स फ्री डीजल दें जिससे परिवहन निगम घाटे की जगह मुनाफा देने लगेगा और प्रदेश में रोडवेज का किराया बढ़ाने की जगह घटाया जा सकेगा।
यूपी डेमोक्रेटिक फोरम के जिला संयोजक अनिल यादव ने कहा कि रोडवेज के किराये में इतनी ज्यादा बढोत्तरी से आम आदमी जो कि पहले से महंगाई की मार झेल रहा है, उसके सामने बहुत बडी समस्या खडी हो गयी है। उन्होंने कहा कि बढे हुए किराये को जनहित में वापस लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में यूपी डेमोक्रेटिक फोरम के जिला संयोजक अनिल यादव, क्रांतिकारी लोक अधिकार सगंठन के सतीश कुमार, अनुपम, कुलदीप आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *