बदायूॅं जनमत। संपत्ति के विवाद में तीन भाइयों में विवाद हो गया था। इसी दौरान एक भाई की मौत हो गई। उसके बेटे ने ताऊ और तहेरे भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कोठा निवासी विमलेश यादव उर्फ छोटे अपने परिवार और बड़े भाई जयपाल के साथ काफी समय से बरेली रहते थे जबकि तीसरा भाई गिरीश अपने परिवार के साथ गांव में रहते थे। रविवार को विमलेश और उनके बड़े भाई जयपाल साथ में बाइक से गांव आए थे। गांव में एक बैठक में तीनों भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर बात हुई लेकिन बंटवारा नहीं हो सका। जिसके चलते तीनों भाई वहां से उठकर चले गए। कुछ ही देर के बाद विमलेश की मौत हो गई। परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी।
सूचना मिलने पर विमलेश यादव की पत्नी पुष्पा, बेटा अनमोल गांव पहुंचे। उन्होंने ताऊ और तहेरे भाई पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि तीन भाइयों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद था। इसी दौरान एक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।