बदायूॅं जनमत। कांग्रेस के पूर्व नेता आतिफ खांन जख्मी अपने सैकड़ों समर्थकों समेत बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार कल सोमवार को बसपा के वरिष्ठ नेता बाबू मुनकाद अली व अन्य वरिष्ठ नेता बदायूं पहुंच रहें हैं। उन्हीं की मौजूदगी में आतिफ खांन बसपा की सदस्यता ले सकते हैं।
बता दें कि दातागंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आतिफ खांन ने अपने दर्जनों साथियों के साथ बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से लोग उनके अगले फैसले का इंतजार कर रहे हैं। दातागंज की मंगल बाजार स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठकें चल रहीं थीं। सूत्रों की मानें तो उनके समर्थकों ने एक राय होकर बसपा की सदस्यता लेने का फैसला लिया है। अपने समर्थकों के फैसले के चलते बहुत जल्द आतिफ खांन बसपा में शामिल हो सकते हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि कल सोमवार को भी वह बसपा की सदस्यता ले सकते हैं।
दातागंज विधानसभा को अनदेखा करने पर दिया कांग्रेस से इस्तीफा
आतिफ खांन जख्मी दातागंज विधानसभा में इकलौते मुस्लिम और जमीनी नेता हैं। साथ ही किसान यूनियन से अपने राजनीतिक पारी शुरू की है। वह एक बार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। लंबे समय से कांग्रेस की जमीन तैयार कर रहे थे। उन्हें पहला जख्म मुस्लिम रहनुमा कहे जाने वाले पूर्व सांसद सलीम शेरवानी ने 2017 में दिया था। सपा और कांग्रेस के गठबंधन के दौरान दातागंज विधानसभा की सीट कांग्रेस को मिली थी। पूरे विधानसभा में कांग्रेस का अकेला सिपाही होने के नाते टिकट के हकदार आतिफ खांन थे लेकिन पूर्व सांसद सलीम शेरवानी ने उनका टिकट कटवाकर सपा नेता प्रेमपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बनवा दिया। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित करने के लिए आवेदन मांगे, जिसके चलते आतिफ खांन ने भी आवेदन किया। यहां भी कांग्रेस ने दातागंज विधानसभा को अनदेखा कर दिया और पुराने पदाधिकारियों को तबज्जों नहीं दी। उनका आरोप है कि गैर जिले के निवासी को कांग्रेस आलाकमान ने बदायूं का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे कार्यकर्ता नाराज़ थे।