बदायूँ जनमत। आज गुरूवार को कस्बा उसहैत में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन था। जिसमें भीड़ जुटाने के लिए भाकियू नेताओं ने गरीबी का फायदा उठाकर महिलाओं की भीड़ जुटा पाई। बैठक शुरू होने से पहले भाकियू द्वारा लाउडस्पीकर पर एलान किया गया कि जिन महिलाओं के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके राशन कार्ड बनवाये जायेंगे। एलान के मुताबिक दर्जनों गरीब बेसहारा और बेवा महिलाएं भाकियू की बैठक में जा पहुंची।
वहीं जनमत एक्सप्रेस से बात करती हुईं कस्बा उसहैत कि गुड्डी बेगम पत्नी नूर मोहम्मद, नफीसा पत्नी रफी मोहम्मद, बिस्मिल्लाह पत्नी स्वार्गीय इसहाक, फरीदा बेगम पत्नी जवान शेर, खुशमीन पत्नी कैसर, मुवीन पत्नी ताज मोहम्मद, शमीम बानो पत्नी तौफीक, रेशमा पत्नी ताज मोहम्मद आदि ने बताया कि हम लोगों को राशन कार्ड बनवाने का लालच देकर बुलाया गया था। हम सुबह से धरने में शामिल हैं लेकिन किसी ने हमारी समस्या नहीं सुनी। और महिलाएं बेरंग होकर वहां से अपने घर लौट गईं।
