बदायूॅं जनमत। बुधवार रात बारिश की कारण घर की छत भरभराकर ढह गई। छत के मलबे में दबकर एक युवती की मौत हो गई। एक महिला, उसके बेटा-बेटी घायल हो गए। बृहस्पतिवार सुबह सहसवान एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार किया है। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
सहसवान कस्बे के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी अशरफ की बेटी सबीना पठान टोला निवासी चाचा अरशद के घर आई थी। रात को घर के कमरे में सबीना (22), अरशद की पत्नी शकीला, बेटी मोनी (22) व बेटा आरिश (18) सो रहे थे। रात करीब तीन बजे बारिश के दौरान अचानक कमरे की छत भरभराकर गिर गई, जिससे चारों लोग मलबे में दब गए।
घायलों का चल रहा उपचार…
छत गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मलबा हटाकर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला। उन्हें डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने सबीना को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों का भर्ती कर लिया। उनका उपचार चल रहा है। युवती की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई।
बृहस्पतिवार को एसडीएम प्रेमपाल सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। एसडीएम ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार किया है। पंचनामा की कार्रवाई की गई है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।