बदायूॅं जनमत। बीआईएमटी कालेज में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में शासन द्वारा चलाये जा रहे ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के अंतर्गत कालेज डायरेक्टर अक्षज रस्तोगी द्वारा पौधा रोपण किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। पौधरोपण कार्यक्रम मेें विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे- आम, नीम, शीशम, सागौन, जामुन, कनेर, गुडहल, अर्जुन आदि के पौधों को रोपित किया गया। इस अवसर पर कालेज डायरेक्टर अक्षज रस्तोगी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे तापमान को कम करने के साथ ही राहगीरों को छाया, पक्षियों को आश्रय तथा जीवन दायक गैस ऑक्सीजन देने का भी काम करते है। जिससे पृथ्वी पर जीवन सम्भव हो पाता है। उन्होने सभी विद्यार्थिंयों से कम से कम एक पौधा लगाने व उसके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कालेज डीन अरविन्द गुप्ता, चीफ प्राक्टर सौरभ सक्सेना तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।