बदायूं में गंगा एक्सप्रेसवे के बीच में आई एक और मजार, हटाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। बदायूं जिले से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के बीच में एक और मजार आ गई है। उसे हटाए जाने से पहले ही बुधवार दोपहर आसपास इलाके के लोग विरोध में आ गए। मौके पर जुटे लोगों ने इलाके की घेराबंदी कर ली। गुस्साए लोग धरने पर बैठ गए। इसकी भनक लगते ही मौके पर पहुंचे अफसरों ने आश्वासन दिया कि पहले मजार के लिए जगह चिह्नित की जाएगी। इसके बाद ही उसे हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। हंगामा करीब पांच घंटे चला।
गंगा एक्सप्रेसवे के बीच में आ रहे सभी धर्मस्थलों को हटाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे से हटाकर उनका दूसरी जगह पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। अबतक कई धर्मस्थल हटाए जा चुके हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा विरोध बिनावर थाना क्षेत्र में ग्राम मोहम्मदपुर बिहार के नजदीक देखने को मिला। यहां पर एक मजार बनी हुई है। मजार पर वर्षों से मेला भी लगता आ रहा है। बुधवार को यहां से मजार हटाई जानी थी। सुबह के समय पुलिस पहुंच गई थी। लेखपाल भी पहुंच गए, लेकिन इस कार्रवाई के विरोध में बनेई, हुसैनपुर, निजामपुर, कासिमपुर, बिनावर, ददमई, औरंगाबाद माफी समेत कई गांव के लोग आ गए। उन्होंने मजार को अपनी आस्था का केंद्र बताते हुए उसे तोड़ने का विरोध किया। शाम चार बजे तक लोग जमे रहे। सूचना पर तहसीलदार सदर करनवीर सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाकर शांत किया। उन्हें बताया कि यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे रोकना मुश्किल है। मजार को दूसरी जगह स्थानांतरित करा दिया जाएगा। उन्होंने लेखपाल से जल्द से जल्द जमीन तलाश कर मजार को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। तब कहीं ग्रामीण माने। तहसीलदार ने बताया कि एक्सप्रेसवे से सभी धर्मस्थल हटाए जा रहे हैं। उनको दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है।


कुंवरगांव थाना क्षेत्र में हसनपुर गांव के नजदीक गंगा एक्सप्रेस-वे के बीच आ रही मजार की जगह चिह्नित कर ली गई है। चार दिन पहले यहां भी लोगों ने मजार हटाने का विरोध किया था। तब भी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जगह चिह्नित कर दूसरी जगह मजार बनाने का आश्वासन दिया था। अब इसके लिए नजदीकी गांव नंदगांव में ग्राम समाज की जगह चिह्नित की गई है। वहीं पर मजार बनाई जाएगी। अभी एक्सप्रेस-वे के बीच आई मजार हटाई नहीं गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *