बदायूॅं जनमत। बदायूं के चर्चित पोस्टमार्टम काण्ड में आज पोस्टमार्टम करने वाले दोनों डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे स्पष्ट है कि मृतक महिला के परिजनों का आरोप सही था कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव की आंखें निकाली हैं। इस कृत की शिकायत पर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन गौरव विश्नोई के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा आज 13 दिसंबर 2023 को दो डॉक्टर 1. डा0 मौ0 उवैश पुत्र स्व0 डा0 मौ0 हासिम निवासी गंजडुडवारा थाना गंडडुडवारा जनपद कासगंज हाल सीएचसी कादरचौक, 2. डा0 मौ0 आरिफ हुसैन पुत्र मौ0 असगर हुसैन निवासी मौ0 जगतपुर नई बस्ती निकट साबरी मस्जिद थाना बरादरी जनपद बरेली हाल टी0वी0 क्लीनिक जिला अस्पताल को गिरफ्तार किया गया।
बता दें थाना सिविल लाईन पर वादी राजकुमार पुत्र गंगाचरण निवासी कुतरई थाना अलापुर के द्वारा सूचना के माध्यम से अवगत कराया कि पोस्टमार्टम गृह पर उसकी बहन पूजा के पोस्टमार्टम के दौरान पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर व टीम द्वारा मृतका पूजा की आँख निकालकर गायब कर दी गईं। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पर धारा 2 (J) व 11, 18(1) 18(3) मानव अंग और ऊतक प्रतिरोपण अधिनियम 1994 व 297 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसमें दौराने विवेचना अभियोग उपरोक्त में कोतवाली सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त दोनों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।