यूपी जनमत। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद से फरार चल रहे साबिर के भाई का संदिग्ध हालत में शव मिला है और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। गौरतलब है कि शूटर साबिर पर ढाई लाख का इनाम है और वह उमेश पाल हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद से फरार चल रहा है।
शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मिला है। उसका शव मोहम्मदपुर गांव के एक खेत में लावारिस हालत में पड़ा था। शव पर कुछ जगह चोट के निशान भी हैं। शूटर साबिर के चाचा शमसुद्दीन और बहन ने शव की शिनाख्त की है।
बता दें कि साबिर और जाकिर प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह इलाके के रहने वाले हैं। उमेश पाल शूटआउट केस में नाम सामने आने के बाद से साबिर लगातार फरार चल रहा है। उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। साबिर के भाई जाकिर को 8 साल पहले पत्नी के कत्ल के आरोप में जेल भेजा गया था। कुछ महीने पहले ही वह जमानत पर जेल से छूट कर आया है। कौशांबी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। जाकिर की उम्र लगभग 50 साल थी।