बदायूँ जनमत। एमएफ हाइवे पर सुबह करीब 11: 30 बजे सैदपुर कस्बे में एक बाइक सवार ने एक मजदूर को टक्कर मारी, घायल को सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सैदपुर के मोहल्ला बड़ा तकिया निवासी मोहम्मद इम्तियाज मजदूरी पर मक्का सुखाने के लिए हाइवे पर स्थित हाफिज आरिफ नूरी के गोदाम पर गए थे। गोदाम के सामने ही वजीरगंज की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर बाइक सवार भागने में सफल रहा।