बरेली जनमत। बरेली मण्डल में दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूसरे दिन रोड़ शो किया। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने और उन्हें अपनी सेल्फी में कैद करने के लिए हजारों मोबाइल हाथो में लहराते देखे गये। हवा से लेकर सड़क तक कड़े सुरक्षा घेरे में एक घंटे से ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी ने बरेली में रोड शो किया। रोड शो में फूलों की वर्षा के साथ बरेली की जनता ने पीएम का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम 6:00 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आ चुके थे। उन्होंने प्रधानमंत्री की अगवानी की। इसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राजेंद्रनगर केके अस्पताल रोड स्थित स्वयंवर बारात घर पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए रथ सजाया गया था। भगवा रथ पर सवार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष गंगवार मौजूद थे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रत्याशी हाथ में कमल के फूल का प्रतीक चिन्ह लिए हुए थे। शाम के अंधेरे में प्रकाशयुक्त प्रतीक चिन्ह लोगों को आकर्षित कर रहा था।
कार्यक्रम में मेयर उमेश गौतम, मंत्री डा. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल से लेकर भाजपा के कई बड़े नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को बरेली पहुंचे थे। यहां भमौरा क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का भाग्य बदल रहा है। बरेली और बदायूं में हुआ विकास इसका उदाहरण है। 2024 का ये चुनाव देश को पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त करने का चुनाव है। ये चुनाव भारत के संविधान को नई बुलंदी देने वाला चुनाव है।