बदायूँ जनमत। उसहैत विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइन मैन रामविलास को पीटने और जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ आज तीसरे दिन भी उसहैत पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर जिला और प्रदेश संगठन हरकत में आ गया है। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र ने कहा कि उसहैत पुलिस का सुस्त रवैया निंदनीय है। अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन आंदोलन करेगा। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। उनके दिशा निर्देश पर कदम उठाया जायेगा।
बता दें कि उसहैत विद्युत उपकेंद्र पर तैनात म्याऊँ निवासी लाइनमैन रामविलास पुत्र बनवारी लाल ने उसहैत थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें कहा गया कि वह 17 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे काम करके बिजली घर लौटा, वहां पहले से मौजूद उसहैत के वार्ड संख्या दो निवासी छम्मन खां पुत्र बाबू खां ने कहा कि सप्लाई क्यों बाधित है तो उसने बताया टाउन लाइनमैन केन्द्र सिंह का शटडाउन चल रहा है। इतने पर छम्मन खां ने रामविलास को गाली गलौच करते हुए सप्लाई चालू करने का दबाब बनाया। पीड़ित ने जब मना किया तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।