पुलिस हिरासत में युवक की मौत, भाई को फोन कर बोला था ये मुझे मार डालेंगे, इंस्पेक्टर समेत तीन सस्पेंड

उत्तर प्रदेश

जनमत एक्सप्रेस। यूपी के फतेहपुर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत से मामला गर्माया हुआ है। जहां पुलिस वालों का कहना है कि युवक एटीएम हैकर था। वहीं मृत युवक के भाई का आरोप है कि पुलिस तीन दिन पहले पकड़ कर ले गई थी। इंस्पेक्टर लगातार पैसे की मांग कर रहा था। पैसा ना दिए जाने पर हमारे भाई को मार डाला। उन्होंने कहा कि भाई ने बताया था कि पुलिस वाले उसे मार डालेंगे। दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।
ललौली थाना क्षेत्र के किर्तीखेड़ा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय सत्येंद्र कुमार करीब 12 वर्षों से फतेहपुर में रह रहा था। सत्येंद्र कुमार राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में रहकर एमआर का काम करता था। मृतक सत्येंद्र कुमार के दो बड़े भाई हैं, जिनमें बड़ा भाई टीचर और दूसरा भाई बैंक में कार्यरत हैं। मृतक सत्येंद्र कुमार के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले जयराम नगर में घर से पुलिस ने हमारे छोटे भाई को उठा लिया था। पुलिस हमारे भाई पर एटीएम हैक करने का आरोप लगा रही थी। इसकी जब हमको जानकारी मिली तो राधानगर थाना पहुंचे। वहां पर हमें बताया गया आपके भाई पर कई एटीएम हैक करने के आरोप हैं, जिस पर पकड़ा गया है।
अरविंद कुमार ने बताया कि जब हमने थाने पर भाई से मिलने को कहा तो वहां पर तैनात इंस्पेक्टर ने एक अपराधी की तरह उनके मोबाइल फोन बाहर रखवा दिए। भाई से मिलकर बाहर निकले तो उनसे तीन लाख रुपए की मांग की गई। बताया कि अगर समय से पैसा भेज दिया तो उनके भाई को छोड़ दिया जाएगा, नहीं तो सुबह जेल चला जाएगा। इसके बाद वह थाने से घर चले आए।

रात में भाई ने फोन किया कि मुझे पुलिस वाले मार डालेंगे

रात में करीब साढ़े दस बजे किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से सत्येंद्र ने फोन किया कि मुझे यहां से छुड़ा ले जाओ नहीं तो पुलिस वाले मुझे मार डालेंगे। मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि हमने अपने भाई सत्येंद्र को समझाया कि कुछ नहीं होगा। सुबह हम लोग आकर तुमको छुड़ा ले जाएंगे, लेकिन सुबह हमें भाई की मौत की खबर मिली।

इंस्पेक्टर सहित पुलिस स्टाप को एसपी ने किया निलंबति

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कीर्तिखेड़ा गांव के सत्येंद्र कुमार को पूछताछ के लिए पकड़ा था। सत्येंद्र पर एटीएम हैक करने का आरोप थाना कोतवाली में दर्ज हैं। रात में तबियत बिगड़ी तो जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। एसपी ने लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज विकास सिंह और सिपाही गजेंद्र यादव को निलंबित करते हुए मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *