एसडीएम ने विद्युत अधिकारियों को तलब कर विद्युतापूर्ति को‌ लेकर पेंच कसे

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। बिसौली एसडीएम कल्पना जायसवाल ने शनिवार को विद्युत अधिकारियों को तलब कर विद्युतापूर्ति को लेकर पेंच कसे। एसडीएम ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए नगर व क्षेत्र की बिजली सप्लाई जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शनिवार को उपजिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार व एक्सईएन रामलाल को कार्यालय में तलब किया। एसडीएम ने वृहस्पतिवार रात हुए हादसे के बाद ठप हुई नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युतापूर्ति के बारे में पूछा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसडीएम ने दोनों अधिकारियों को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र बिजली सप्लाई दुरुस्त हो जाना चाहिए। एसई ने बताया कि मोहल्ला नई बस्ती स्थित घरों के ऊपर से जाने वाली लाईन को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जल्द ही बिजली आपूर्ति कर दी जाएगी। इस दौरान तहसीलदार रविन्द्र प्रताप सिंह, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *