बदायूॅं जनमत। सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के काफिला के दौरान लोगों की भीड़ रही, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। उन्होंने कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तीन लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है।
सहसवान क्षेत्र के गांव मुडारी सिधारपुर निवासी भोले पुत्र बलवीर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह जहांगीराबाद चौराहे से होकर गुजर रहे थे। किसी ने उनकी जेब पर हाथ साफ कर लिया। उनकी जेब में पर्स में रखा आधार व पेन कार्ड, एटीएम कार्ड आदि के अलावा 15 हजार रुपये निकाल लिए।
गांव बड़ेरिया निवासी उपेंद्र पुत्र वीरेश ने बताया कि वह बिजली घर चौराहे के पास सपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में आए थे। किसी ने उनकी जेब से 4200 रुपये निकाल लिए। गांव मोहम्मदपुर निवासी राकेश कुमार के अनुसार दोपहर लगभग एक बजे रैली के दौरान किसी ने उनकी जेब से 30 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं उघैती क्षेत्र के गांव लौचर निवासी अवि शर्मा ने बताया कि वह पत्रकार हैं। वह सपा प्रत्याशी का कार्यक्रम कवरेज करने गए थे। किसी ने उनकी जेब से 7200 रुपये, प्रेस कार्ड आदि चोरी कर लिया। इसके अलावा अन्य कई लोगों के जेब कार्यक्रम के दौरान कटी।
