बदायूँ जनमत। विद्युत उपकेंद्र बिसौली ग्रामीण पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मचारी अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरैशी के खराब आचरण से आक्रोशित एवं अन्य समस्याओं का समाधान न होने के कारण तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कर हड़ताल पर हैं। इधर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की न्याय संगत मांगों का समर्थन करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसौली को पत्र रिसीव कराकर उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी संविदा कर्मचारियों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उक्त अवर अभियंता को यहां से हटा नहीं दिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति, मध्यांचल मीटर रीडर के अध्यक्ष राजेश राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन उपस्थित रहे। लगातार तीसरे दिन कर्मचारियों की हड़ताल से क्षेत्र में बिजली का संकट बना हुआ है जिससे किसान और आम आदमी परेशान है।