लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख घोषित; 7 चरणों में होगा चुनाव, जानिए किस चरण में कब, कहां होगी वोटिंग

राजनीति

जनमत एक्सप्रेस। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। 19 अप्रैल से 1 जून तक लोकसभा चुनाव होगा। 4 जून को नतीजे आएंगे। पहले चरण के लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 543 सीट पर लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरा फेज की वोटिंग 7 मई, चौथा फेज की वोटिंग 13 मई, पांचवें फेज की वोटिंग 20 मई, छठे फेज की वोटिंग 25 मई और सातवें व अंतिम फेज की वोटिंग 1 जून को होगी।

3 राज्यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव

तीन राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। सातवें फेज में पंजाब और हरियाणा में वोट डाले जाएंगे।

किस राज्‍य में कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव – पहला फेज

सिंगल फेज में 22 राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, DDN&H, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड) में चुनाव होंगे

दूसरा फेज – दो फेज में 4 राज्यों (कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर) में चुनाव होंगे।
तीसरा फेज – तीन फेज में 2 राज्यों (छत्तीसगढ़ और असम) में चुनाव होंगे।
चौथा फेज – चार फेज में 3 राज्यों (ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड) में चुनाव होंगे।
पांचवां फेज – 5 फेज में 2 राज्यों (महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर) में चुनाव होंगे।
सातवां फेज – 7 फेज में 3 राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल) में चुनाव होंगे।

उत्तर प्रदेश के 10 बड़े शहरों में वोटिंग

19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग होगी। जबकि मेरठ और अमरोहा में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके अलावा, वाराणसी में 1 जून, कानपुर में 13 मई, लखनऊ में 20 मई, इलाहाबाद में 25 मई, मैनपुर में 7 मई, इटावा में 5 मई, हाथरस में 20 मई, बदायूं में 20 मई, फैजाबाद में 20 मई और कन्नौज में 13 मई को वोटिंग होगी।

बिहार में चुनाव की तारीख

बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे. इसकी डेटशीट सामने आ गई है. बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को मतदान होगा। 19 अप्रैल को 4 सीट, 26 अप्रैल को 5 सीट, 7 मई को 5 सीट, 13 मई को 5 सीट, 20 मई को 5 सीट, 25 मई को 8 सीट और 1 जून को 8 सीट पर वोटिंग होगी।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *