बदायूं एसएसपी ओपी सिंह के DIG बनकर स्थानांतरण होने पर बदायूं क्लब में विदाई समारोह

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह बदायूं से प्रमोशन होकर डीआईजी वाराणसी स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित हुआ, यहां सचिव डॉ अक्षत अशेष ने स्वागत किया। इसके बाद क्लब के सदस्यों ने माल्यार्पण कर डीआईजी का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह सम्मानित किया।
इस मौके पर डीआईजी डॉ ओपी सिंह ने कहा कि बदायूं आने से पहले मुझे बदायूं के बारे में जो बताया गया था वो निराशाजनक था लेकिन, जब मैंने बदायूँ ज्वाइनिंग की और बदायूँ क्लब में आना जाना हुआ तब मुझे लगा यह जनपद साहित्य जगत व संगीत जगत की प्रतिभाओं का सबसे धनी जिला है। यहां के बच्चे बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छुपी हुई है, मैं आज इस मंच से स्वीकार करता हूँ कि अगर मे बदायूं नहीं आता तो मेरे इस जीवन की यात्रा अधूरी रहती। उन्होंने विदाई समारोह में उपस्थित सभी क्लब के सदस्यों, तमाम संस्थाओं के पदाधिकारियों व स्वजनों को इस स्वागत का ह्रदय से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सतीश चंद्र मिश्रा, डा अक्षत अशेष, आमिर सुल्तानी, क्यारा शर्मा, रविन्द्र मोहन सक्सेना ने शेर व शायरी के माध्यम से उनके कार्यकाल को यादगार, अतुल्नीय बताया। जिले के वरिष्ठ कवि राम बहादुर व्यथित ने एसएसपी के कार्यकाल के दौरान बदायूँ क्लब को दिये गए समय और प्यार को याद करते हुए रो पड़े। इस दौरान सभी के आग्रह पर डॉ ओपी सिंह ने मोहम्मद रफ़ी साहब के एक गीत “आदमी मुसाफिर है आता और जाता है” गाकर उपस्थित जनों को गम्भीर कर दिया।
इस अवसर पर बदायूँ क्लब की ओर से डॉक्टर एस के गुप्ता, डा. अक्षत अशेष, प्रदीप कुमार शर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, डॉक्टर भास्कर शर्मा, आराध्य रस्तोगी, दिनेश चन्द्र वर्मा, नरेश शंखधार, सौरभ शंखधार, सुशील शर्मा, अनिल शर्मा, सुमित मिश्रा, सजंय रस्तोगी, रविन्द्र मोहन सक्सेना, इकबाल असलम, मनीष सिंघल, ओमेंद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंघल, डॉ उमेश चन्द्र गौड़, शैलेन्द्र अग्रवाल, संजीव गुप्ता , पत्रकार शैलेंद्र शुक्ला, शरद शंखधार, अमित शर्मा, नीलेश पांडेय, सत्यपाल सोलंकी, रमाकांत तिवारी, आमिर सुल्तानी, अमित शर्मा, तालिब हुसैन, सचिन सूर्य वंशी, विनीत शर्मा, सुधीर शर्मा, क्यारा शर्मा, सैयद इकबाल असलम, श्री कुमार तनय वैश्य, मयंक गुप्ता, उमंग वैश्य, शिवम वैश्य, पल्लव वैश्य, मुकेश वैश्य, सचिन गुप्ता, राहुल साहू, विकास ठाकुर, सरताज अली, अरमान गुप्ता, आकाश ठाकुर, अनिल मौर्य, देवेंद्र कुमार आदि ने विदाई दी।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *