बदायूँ जनमत। आसिम सिद्दीकी मैमोरियल (पी.जी) डिग्री कॉलेज में रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी युवा विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। कार्यक्रम में पूर्वमंत्री व सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों के कारण उत्तम प्रदेश के रूप में उभरा हैं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्वामी विवेकानन्द स्मार्ट फोन वितरण योजना के द्वारा सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा मोदी व योगी के नेतृत्व में डिजिटल इण्डिया का सपना साकार किया जा रहा है। मोदी व योगी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। विश्व पटल पर भारत का परचम शान से लहरा रहा है।
इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर ज़ोहेब अली सय्यद, निदेशक ज़ोया अली सय्यद, मैनेजमेन्ट कमेटी के सदस्य सलमान अहमद, रूमान हाशमी, सालीम फरशोरी, प्राचार्य डा0 नजीबुल हसन खांन ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच का संचालन प्रवक्ता, अफसार अहमद ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता, डा0 दिनेश सक्सेना, ज़ेबा ज़मीर, अभिषेक कुमार, तय्यबा खाँन, डॉ मीना मिश्रा, समरा साजिद शिखर मिश्रा, पी.के. वर्मा नावेद अहमद, शिफा खाँन, फौद अख्तर, मोहम्मद फैसल सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।