बदायूॅं जनमत। बदायूं से वजीरगंज जा रही एक कार निर्माणधीन पुलिया के नीचे खाई में गिर गई। जिसके चलते दोस्त के कार्यक्रम में जा रहे ग्राम विकास अधिकारी समेत पांच लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बदायूं मुरादाबाद हाईवे स्थित ग्राम भगवतीपुर के निकट बदायूं से वजीरगंज जा रही एक कार निर्माणधीन पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी। कार में सवार ग्राम विकास अधिकारी विशाल पटेल समेत पांच लोग घायल हुए हैं। ग्राम विकास अधिकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वह अंबियापुर ब्लॉक में तैनात हैं। उन्हें बदायूं से बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर खेड़ा नवादा पुलिस चौकी प्रभारी सुपेंद्र मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार में फंसे सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार को क्रेन की मदद से सीधा कराया, बताया जाता है कार में सवार सभी लोग बदायूं से वजीरगंज किसी दोस्त यहां कार्यक्रम में जा रहे थे। कार में सवार सभी आपस में एक दूसरे के दोस्त हैं।
