बदायूँ जनमत। बिसौली में शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अॉल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आर्गनाइजेशन के डिप्टी सेक्रेटरी बनाए गए हैं। श्री सिंह के सह सचिव बनने पर शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
क्षेत्र के गांव परसिया निवासी मनोज कुमार सिंह बीते कई वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों की शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षा में नवाचारों को लेकर शिक्षकों में काफी रूचि बढ़ी है। श्री सिंह ने पूरे प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा में नवाचार शिक्षा प्रणाली को लेकर विभिन्न सम्मेलन आयोजित कराए। उनकी इसी उपलब्धि को लेकर रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अश्वनी कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सीएल रोज व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रनजीत सिंह ने श्री सिंह को संगठन का डिप्टी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपते हुए नामित पत्र प्रदान किया। श्री सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाने का वायदा किया। श्री सिंह को संगठन का सहसचिव नियुक्त किए जाने की खबर से नगर व क्षेत्र के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षक विनेश शर्मा, मयंक गुप्ता, मनोज तोमर, पंकज कुमार, प्र्रशांत सिंह, अंकित सक्सेना, अरूण जौहरी, संतोष सक्सेना, सचिन, पूनमलता सक्सेना, सुधा मिश्रा, नीलम वार्ष्णेय, याचना शुक्ला, सुनीता, चंद्रमुखी, संध्या, शशिबाला, नीरज भारती, सुचिका, अंकित, रचना, शालिनी आदि ने श्री सिंह को बधाई दी है। (रिपोर्ट : आईएम खांन)