आजादी अमृत महोत्सव : दास कॉलेज ने 1200 और गिन्दो देवी महाविद्यालय ने दिये 500 तिरंगा

राष्ट्रीय

बदायूँ जनमत। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग करते हुए नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कॉलेज ने 1200 ध्वज संग्रह केन्द्र राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में जमा किये हैं। वहीं गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय ने 500, अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज ने 400, केशरी मेमोरियल डिग्री कॉलेज ने 150, रामभरोसे महाविद्यालय मल्लाहपुर ने 150 तिरंगा प्रदान किया। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने भारत सरकार द्वारा घोषित मानक के अनुरूप राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया, जिसके लिए
अभियान के जनपद प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी स्वयं सेविकाओं की सराहना करते हुए आभार जताया। डॉ जायसवाल एवं राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने प्राचार्य डॉ प्रशांत कोहली, डॉ वन्दना शर्मा, डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ इति अधिकारी, डॉ आर पी सिंह, डॉ मयंक दीक्षित आदि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विविधता से भरा हुआ अपना देश तिरंगा फहरा कर एकता के सूत्र में एकाकार हो जाता है।
गिन्दो देवी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वन्दना शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में योगदान देना स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ सरला चक्रवर्ती एवं एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों और विद्यार्थियों का राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के विधिक नियमों की जानकारी देने के लिए जनजागरूकता उत्पन्न करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ डॉली, डॉ शशिप्रभा, डॉ सचिन राघव, डॉ दिलीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *