बदायूॅं जनमत। डा. मुकेश जौहरी के आकस्मिक निधन पर IMA परिवार के समस्त सदस्यों के एकजुट होकर श्रद्धांजली अर्पित की।
शहर के प्रसिद एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. मुकेश जौहरी का इलाज के दौरान आज आकस्मिक निधन हो गया था। आज IMA के समस्त सदस्यों ने एकत्रित होकर उनके परिवार के साथ दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति एवं उनको मोक्ष प्राप्ती की कामना की।
इस अवसर पर IMA के वाइस प्रेसिडेंट डा. इतिहाद आलम, सचिव डा. अनिरुद सिंह, डा. आरसी गुप्ता, डा. मिनदर सिंह, डा. मेजर एसके गुप्ता, डा. एससी गुप्ता, डा. सुधीर तोमर, डा. चक्रेश जैन, डा. आनन्द हरी गुप्ता, डा. बीआर गुप्ता, डा. आरके अरोरा, डा. अरुण यादव, डा अमन आज़ाद डा. रितुज चन्द्रा, डा. आदित्य हरी गुप्ता, डा. अनिहंत जैन, डा. शरद गुप्ता, डा. डीवी शाक्य, डा. वागीश वार्षीय, डा तन्मय रस्तोगी आदि सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही डा. अकरा जौहरी को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
