बदायूॅं जनमत। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आह्वान पर इको क्लब के तत्त्वाधान में ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में प्लांट 4 मदर शीर्षक के तहत छात्र छात्राओं द्वारा उन्नत किस्म के पौधे लगाये गए। एक पेड़ माँ के नाम से हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य के मार्गदर्शन में सबसे पहले अपने परिचय पत्र पर अपना तथा अपनी माता जी का नाम लिखकर अपने पौधों पर लगाया, तत्पशचात विद्यालय के मैदान में विधि विधान से पौधों को लगाकर उसे पानी से सींचा और हमेशा के लिए देखभाल करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बोर्ड की इस सुंदर पहल की प्रशंसा करते हुए पेड़ों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ है तो हम हैं, यदि पेड़ नहीं होंगे तो हम भी नहीं होंगे।
पेड़ ऐसी प्राकृतिक सम्पदा है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव जीवन का साथ देती है। वैदिक संस्कृति में एक पेड़ को दस पुत्रों के सामान बताया गया है लेकिन, वर्तमान दौर में पेड़ों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है।
स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेंहदीरत्ता तथा स्वेता मेंहदीरत्ता ने विद्यार्थियों द्वारा लाये गये पौधों का अवलोकन कर उनका उत्साह बढाया और उन्हें पौधों की रक्षा करने की जिम्मेदारी का बोध कराया। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव तथा रसायन विज्ञान प्रवक्ता दुर्गेश झा सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।