बदायूं BIMT कालेज में इण्टर डिर्पाटमेंट स्टेेज शो का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। बीआईएमटी कालेज में साप्ताहिक गतिविधि के अर्न्तगत इण्टर डिर्पाटमेंट स्टेज शो का आयोजन हुआ। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। बीएससी (गृहविज्ञान) द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने “इम्पेक्ट ऑफ सोशल मीडिया’’ नामक नाटक किया, जिसे खूब सराहा गया। बीसीए चर्तुथ सेमेस्टर के छात्र राहुल ने अपनी “विसिल परफारमैंस’’ द्वारा छात्र-छात्राओं का मनोरंजन किया। गीत की प्रस्तुति बीसीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अरविन्द द्वारा दी गई, जिस पर सभी ने तालियां बजाईं। इसी क्रम में “महिला सशक्तिकरण’’ पर एक और नाटक बीसीए चर्तुथ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। अगले नाटक “विज्ञापन’’ द्वारा बीबीए चर्तुथ तथा बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्र एवं छात्राओं ने आम जनमानस पर विज्ञापनों के प्रभाव को बखूबी अपने नाटक द्वारा समझाया। इसी क्रम में बीएसी (जीव विज्ञान) चर्तुथ तथा षष्ट सेमेस्टर के छात्रों द्वारा “अन्धविश्वास’’ नाटक से यह बताया गया कि जीवन में व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। अन्त में बीएससी (जीव विज्ञान) षष्ट सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि राजपूत द्वारा शायरी सुनाई गई, जिसका सभी ने आनन्द लिया।
अंत में कालेज डायरेक्टर अक्षज रस्तोगी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करते हैं। उन्हें समाज में अपना पक्ष रखने का अधिकार देते है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मनोज राठौर तथा सूर्यांश रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर कालेज डीन अरविन्द गुप्ता, चीफ प्राक्टर सौरभ सक्सेना तथा समस्त कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।       

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *