बदायूं में मिलावटी रिफाइंड की सूचना पर खाद्य विभाग का एक्शन; 2440 लीटर रिफाइंड सीज

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सीएल यादव के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता को जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुशीराम द्वारा नगला वरसुनिया दातागंज पर स्थित वाहन पर खाद्य कारोबारी शमशुल हसन पुत्र कमरूल जमा निवासी ग्राम चितरी थाना हजरतपुर से अपमिश्रण का संदेह होने पर रिफाइंड राइस व्राइन तेल का नमूना लेकर शेष 2440 लीटर रिफाइंड जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 79 हजार 600 रूपये को सीज किया गया।

लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया…

लिए गए रिफाइंड के नमूने को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। वहीं निरीक्षण के दौरान समस्त खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थों को ढ़ककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्व एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थों को बेचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नहीं संचालित करने के निर्देश दिए गए।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *