मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के सौवें दिवस को डॉक्टरों ने उत्साह पूर्वक मनाया, रोगियों की बढ़-चढ़कर सेवा की

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जो कि प्रत्येक रविवार को शहरी प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीण प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया जाता है, आज 11 जून को एक सौवां (100वां) मेला दिवस था। इस 100वें मेला दिवस पर शासन द्वारा आदेशित किया गया था कि मेले पर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार के चिकित्सा सेवाएं आम जनमानस को मुहैया कराई जाएं। जिसके अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेकपुर में समस्त स्टाफ जिनमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तान्या रस्तोगी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक डॉक्टर रजनीश शर्मा, प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक पांडे समेत अन्य स्टाफ एएनएम नीलम, सुनीत, उदय, सादवान, रेनू आदि सभी ने रोगियों को चिकित्सा सुविधाएं बड़े उत्साह के साथ उपलब्ध करायी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक महत्वाकांक्षी योजना है। प्रत्येक रविवार को होने वाले इस मेले पर आम जनमानस को बहुत अधिक एवं हर प्रकार का चिकित्सकीय लाभ मिल रहा है। एक ही छत के नीचे आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं एलोपैथिक विधा की चिकित्सा सुविधाएं आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही हैं। होम्योपैथी चिकित्सा के प्रभारी डॉ रजनीश शर्मा द्वारा रोगियों की बढ़-चढ़कर सेवा की जा रही है। दूर-दूर से रोगी होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ लेने के लिए नेकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे हैं।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *