बदायूॅं जनमत। शहर के आरफ़ीन हॉल में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने की। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने महाकुंभ में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। साथ ही सरकार से मरने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की मांग की।
आबिद रज़ा ने कहा कि महाकुंभ में मरने वाले लोगों की हमें व हर समाजवादी कार्यकर्ता को दिली अफसोस है। महाकुंभ की तैयारी में 100 करोड़ श्रद्धालुओं की व्यवस्था का दावा किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी दुखद घटना हुई। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में महाकुंभ की शानदार व्यवस्था की गई थी। पूर्व मंत्री ने कहा आज गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार वर्तमान सरकार से परेशान है और उम्मीद भरी नजरों से अखिलेश यादव और समाजवादी सरकार को याद कर रहा है। अखिलेश यादव के निर्देश पर सदर विधानसभा में PDA के गांव गांव, बूथ बूथ कार्यक्रम लगाकर PDA को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। कार्यकर्ताओं से PDA की मीटिंग को सफल बनाने का भी आह्वान किया।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष फरहत अली ने कार्यकर्ताओं से 2027 के चुनाव के लिए अभी से तन मन धन से जुटने का आह्वान किया। वहीं प्रदेश सचिव साजिद अली ने भी विचार व्यक्त किए।
बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तयार उर्फ बाबा, बाबा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव मोर सिंह जाटव, समाजवादी महिला नेता फ़ूलबनों, नूर अक्शा उर्फ नूरी, शशांक यादव, मोहम्मद मियां, अली अल्वी, संजीव यादव, हरीश शंखधार, सीएल गौतम, जाहिद गाज़ी, विजय यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अफसर अली खां, छोटू, बब्लू, पप्पन, पूर्व सभासद हबीब खां, पूर्व सभासद आमिर, सभासद नवेद, अबरार, अनवर खां, मुशाहिद, राहुल कुर्मी, अतुल पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
