बदायूॅं जनमत। दुग्ध वाहन की टक्कर से तांगा सवार एक किशोर सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को भगाया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बगुला नगला निवासी कुछ लोग साप्ताहिक बाजारों में सब्जी बेचने का काम करते हैं। शनिवार को वह गांव बितरोई की साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचकर तांगे से वापस लौट रहे थे। मुजरिया थाना क्षेत्र में कछला-शाहबाद मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग और पेट्रोल पंप के बीच तेज रफ्तार से आए दुग्ध वाहन और तांगे की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तांगा सवार गांव ज्योरा पारवाला निवासी ऊदल (55), गांव बगुला नगला निवासी सचिन (15) पुत्र अंतराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बगुला नगला निवासी थान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर ग्रामीण पहुंच गए और सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह हंगामा करने लगे। जिसके चलते पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी। लोग इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। तीनों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने ऊदल और सचिन को मृत घोषित कर दिया। थान सिंह की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर भेजा गया। शवों का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।