लखनऊ से टीम पहुंची सोत नदी का निरीक्षण करने, अब होगी कब्जामुक्त 

अंतर्राष्ट्रीय

बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत से निकली सोत नदी पर वर्षों से लोग कब्जा जमाये हुए बैठे हैं। युवा मंच के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता की शिकायत पर राजस्व विभाग हरकत में आया है। आज गुरूवार को लखनऊ से एक टीम ने आकर सोत नदी का निरीक्षण किया। हालांकि तत्कालीन डीएम कुमार प्रशांत के समय में भी इसे कब्जा मुक्त कराने की मुहिम चल चुकी है।
बता दें कि उसहैत में राजस्व टीम के अनुसार गाटा संख्या 439 का रकबा 1.282 और गाटा संख्या 727 सोत नदी के नाम पर अंकित है। यह रकबा आबादी के निकट है। जिसके चलते लगभग 16 लोगों द्वारा प्लाट, दुकान व घर बनाकर इस पर अवैध कब्जा किया हुआ है। चर्चा है कि बहुत जल्द सोत नदी के गाटा संख्या 439 को कब्जा मुक्त किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *