ग्रामसभा की भूमि कब्जामुक्त कराने को 15 दिनों से अन्न त्याग बैठे प्रदीप, SDM चुप 

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। बिसौली में धरने पर बैठे प्रदीप उपाध्याय और एसडीएम ज्योति शर्मा के बीच हुई दूसरे दौर की वार्ता विफल रही। न ही विवादित लेखपाल का ट्रांसफर किया गया और न ही दबंगों से ग्राम सभा की भूमि ही कब्जा मुक्त कराई। कुल मिलाकर प्रशासन की इस बेरुखी को लेकर लोगों में रोष है।
आसफपुर विकासखण्ड के ग्राम सीकरी में ग्राम सभा 205 वीघा भूमि, जिस पर दबंगों का कब्जा है। इस भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए इसी गांव के प्रदीप उपाध्याय प्रयास में लगे हैं। उनके प्रयासों के चलते एसडीएम ज्योति शर्मा ने 112 वीघा भूमि की नीलामी कराकर पेशगी पर उठवा दी लेकिन यह भूमि भी आज तक कब्जा मुक्त नहीँ हुई।
आज गुरुवार को एसडीएम ज्योति शर्मा और प्रदीप उपाध्यय के बीच दूसरे दौर की बात हुई। प्रदीप उपाध्याय ने 205 वीघा भूमि की नपत कराने और इस पूरे मामले को उलझाए रखने वाले हलका लेखपाल का ट्रांसफर कराने की बात उठाई। एसडीएम ने दोनों बिंदुओं के निस्तारण को एक आश्वासन तो दिया लेकिन तत्काल कार्यवाही करने की बात पर चुप्पी साध गईं। प्रशासन की इस बेरुखी को लेकर प्रदीप उपाध्याय ने अपना अनशन अनिश्चित काल के लिए जारी रखने का एलान किया है। यहां बता दें कि प्रदीप उपाध्याय ने इसी मुद्दे को लेकर पिछले 15 दिन से अन्न छोड़ दिया है। जिसके कारण उनका वजन लगभग 3 किलो कम हो गया। इसके बाद भी प्रशासन इस जनहित के मुद्दे को लेकर लापरवाह है।

अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे हुए प्रदीप उपाध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस।
एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा से दूसरे दौर में बातचीत करते हुए प्रदीप उपाध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *