बदायूँ जनमत। शुक्रवार को एक सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सिपाही अचेत अवस्था में पुलिस लाइन की बैरक में मिला। सहकर्मी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव समेत सीओ सिटी आलोक मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
घटना शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल कासिम मूलरूप से मुरादाबाद के कुंदरकी के रहने वाले थे। वह दो साल से सस्पेंड चल रहे थे। शुक्रवार दोपहर ही उनकी बहाली हुई थी। इसके बाद वह बैरक में चले गए।
बैरक में रहने वाला एक अन्य कांस्टेबल शाम के वक्त जब वहां पहुंचा तो पता लगा कि कासिम अचेत अवस्था में पड़े थे। मामले की जानकारी पर आनन-फानन में स्टाफ पहुंचा और उन्हें जिला अस्पताल लेकर आया। यहां डॉक्टर ने उन्हें परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
सीओ सिटी ने बताया कि कांस्टेबल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं शव के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। कोशिश है कि जल्द ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असल वजह स्पष्ट होगी।