शांतिपूर्ण ढंग से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज़, हाईस्कूल में 33 और इंटर में 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित

शिक्षा

बदायूँ जनमत। बिसौली नगर व क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। बिसौली नगर के एम एल इंटर कालेज, जीजीआईसी, रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई बसई, त्रिवेणी इंटर कालेज भटपुरा आदि में सुबह की पाली में हाईस्कूल हिन्दी व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। आर एस वी इंटर कालेज मई बसई के केन्द्र व्यवस्थापक डॉ घनश्याम दास ने बताया कि हाईस्कूल हिंदी परीक्षा में कुल 418 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 385 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इण्टरमीडिएट हिंदी में कुल 373 परीक्षार्थियों में से 304 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केन्द्र पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक आशीष गुप्ता स्टेटिक मजिस्ट्रेट सर्वेन्द्र कुमार परीक्षा प्रभारी रामाधार शर्मा, विश्वेश पाठक, कामेंद्र सिंह, सुधाकर शर्मा, मनोज कुमार उपस्थित रहे। इधर त्रिवेणी इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापक आरती गुप्ता, व्यवस्थापक राकेश शर्मा, स्टैटिक मजिस्ट्रेट अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *