बदायूॅं जनमत। पूर्व मंत्री आबिद रजा समेत 30 लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। आबिद समेत समर्थकों पर आरोप है कि चुनाव आयोग के निर्देशों को दरकिनार करते हुए आबिद देर शाम तक चुनाव प्रचार में लगे थे। आबिद की पत्नी फात्मा रजा सदर नगर पालिका सीट पर चेयरमैन पद की प्रत्याशी भी हैं। मामले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेजी गई है।
मंगलवार 9 मई की शाम को चुनाव प्रचार बंद किया जाने का फरमान है। इधर, एसआई वारिस खान की ओर से दर्ज मुकदमे के मुताबिक आबिद रजा पूर्व सांसद असरार अहमद के यहां सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रचार का वक्त बीतने के बाद भी सभा की जानकारी पर पुलिस पहुंची और प्रचार की वीडियोग्राफी करने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को एसएसपी के माध्यम से रिपोर्ट भेजी।
जबकि अफसरों के निर्देश पर रात को आबिद समेत पांच नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ कोतवाली राजीव तोमर ने बताया कि एसआई वारिस खान की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। आयोग को इसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।