बदायूं में धूमधाम से निकली अंबेडकर और बुद्ध की शोभायात्रा, मजदूर, नारी और शिक्षा पर हुई विचार गोष्ठी

धार्मिक

बदायूॅं जनमत। बगरैन क्षेत्र के गांव सिसइया में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुद्ध अंबेडकर जन्मोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय डॉ. भीमराव अंबेडकर व बुद्ध का जन्मोत्सव समारोह 14व15 मई को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां ग्रामीणों ने डॉ.अंबेडकर तथागत गौतम बुद्ध एवं अन्य महापुरुषों की सुंदर झांकियों की शोभायात्रा निकाली। जिसका शुभारंभ बगरैन चौकी इंचार्ज सुशील कुमार विश्नोई एवं बौद्ध महा उपासक डॉ.क्रांति कुमार ने पंचशील ध्वज की झंडी दिखाकर किया। शोभा यात्रा का गांव में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर एवं जलपान करा कर स्वागत किया।

शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर अंबेडकर पार्क पहुंची, शोभायात्रा के बाद विशाल जनसभा हुई। सभा में मंडल कोऑर्डिनेटर जयपाल सिंह, आरपी त्यागी, जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम, डॉ.गुच्छन इरफान, चिरौंजी लाल एडवोकेट, ब्रह्मानंद बौद्ध, विजय बाल्मीकि, वजीरगंज चेयरमैन पुत्र अहमद अंसारी आदि वक्ताओं ने बुद्ध,अंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। रात्रि में बुद्ध, अंबेडकर के जीवन से ओतप्रोत संस्कृत कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक मेरठ के शाखा प्रबंधक हाकिम सिंह ने किया। जन्मोत्सव समारोह (मेला) के दूसरे दिन मजदूरों के हालात और उनके अधिकार, नारी सशक्तिकरण, सर्व शिक्षा अभियान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर की ओर से स्वास्थ्य कैंप लगाकर जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा वितरण की गई। अपराह्न 2 बजे के बाद पंचशील नाट्य कला मंच खीरी लखीमपुर के द्वारा बुद्ध अंबेडकर के जीवन से ओतप्रोत नाटकों का सजीव मंचन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व प्रधान लाल सिंह ने किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आनंद भारती एडवोकेट,‌ सत्यपाल सागर, गिरिराज किशोर, जयपाल सरपंच, डॉ हेम सिंह, डॉ.अजीत कुमार, हरनाम सिंह, मेहरबान, धीरेंद्र कुमार, जसवंत, हर्षवर्धन, नरेश गौतम, सतीश कुमार, सूरजपाल, नेपाल सिंह, अरुण कुमार, लव कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, राजेश्वर सिंह, पनमेश्वरी, जयपाल मिस्त्री, सूर्य, पप्पू फोटोग्राफर, प्रेम कुमार फोटोग्राफर, मरदीप एडवोकेट, जय सिंह सागर, कुलदीप, किशोर कुमार गौतम, रज्जू सागर, राजाराम मास्टर साहब,‌ लख्मीचंद, डॉ मुकेश क्षेत्र पंचायत सदस्य, बीपी सिंह गौतम, मुकेश, रामचंद्र आदि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *