बदायूं में डॉक्टर के घर लूट मामले में सदर कोतवाल समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीसीटीवी में कैद हुए घर से निकलते बदमाश

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। शहर के व्यस्त चौराहे (लावेला चौक) के निकट बुजुर्ग डॉक्टर दंपति के घर में बुधवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात में सदर कोतवाली पुलिस पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने सदर कोतवाल राजीव तोमर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सीओ की रिपोर्ट पर हुई इस कार्रवाई के बाद महकमे में खलबली मची हुई है। वहीं पुलिस घटना के वर्कआउट की कोशिश में है। संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इधर, वारदात को अंजाम देकर भागने वाले बदमाशों का एक वीडियो भी सामने आया है।
सदर कोतवाली इलाके के लावेला चौक पर ओपीडी चलाने वाले बुजुर्ग डॉ. एसएन गोविल के घर बुधवार शाम तकरीबन सात बजे पांच सदस्यीय गैंग ने धावा बोला था। पेशेंट बनकर घुसे बदमाशों ने असलहों के बल पर पहले डॉ. गोविल को धमकाते हुए धक्का देकर गिराया। उसके बाद टांग पकड़कर खींचते हुए भीतर कमरे में ले गए। जबकि इसके बाद उनकी पत्नी डॉ. मृदुला गोविल को भी गिराकर और भीतर ले गए। दंपती के हाथों पर टेपिंग कर उन्हें बंधक बनाया और कुर्सी पर बैठाकर असलाहे तान दिए। उनकी गले की चेन व कुंडल के अलावा अलमारी में रखे तकरीबन 40 हजार रुपए लूट लिया। साथ ही दंपति पर अन्य अलमारियों की चाबियां देने का दबाव बनाने लगे। इसी दौरान शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता तरित माथुर इत्तेफाक से दंपती के दरवाजे पर पहुंचे तो आहट पाकर गैंग वहां से भाग निकला।
घटना को लेकर तेजतर्रार एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मामले में किस स्तर पर पुलिस की लापरवाही रही। इसकी जांच सीओ से कराई थी। सीओ की रिपोर्ट में सदर कोतवाल राजीव तोमर, इंस्पेक्टर क्राइम सहंसवीर सिंह, एसआई उपदेश कुमार, एसआई विनय कुमार, हेड कांस्टेबल सुमित कुमार, बीट का सिपाही विक्रांत कुमार समेत यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात सिपाही कमल किशोर की लापरवाही उजागर हुई। इस ड्यूटी में लापरवाही समेत अफसरों को वारदात की सूचना समय पर न देने का आरोप है। मामले की विभागीय जांच एसपी देहात को सौंपी गई है।
उधर डॉक्टर दंपती के घर में लगे कैमरे भले ही काम नहीं कर रहे थे। लेकिन इसी इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में गैंग उनके घर से निकलती दिखी है। इसमें पांचों बदमाश बाहर आने के बाद अलग दिशाओं में बंट गए। तीन एक तरफ गए तो बाकी के दो इसके विपरीत दिशा में रवाना हुए। इसके आगे बदमाश वाहनों का सहारा लेकर भागे या पैदल ही अपने ठिकाने पर पहुंचे। इस तथ्य की पुलिस जांच करते हुए अन्य कैमरे खंगालने में जुटी है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *