बदायूॅं जनमत। वजीरगंज थाना पुलिस ने दो अफीम तस्कर पकड़े हैं। इनमें एक आरोपी बरेली का रहने वाला है तो दूसरा बदायूं का निवासी है। दोनों मोबाइल चोरी की वारदातों में भी लिप्त रहे हैं। इनके पास से चोरी के 19 मोबाइल सेट बरामद हुए हैं। साथ ही 180 ग्राम अफीम भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक कुल रिकवरी तकरीबन चार लाख रुपये की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी समेत एनडीपीएस के तहत मुकदमा कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बिसौली-बगरैन रोड पर भवानीपुर गांव के पास दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से दो थैले मिले। एक में 14 एंड्रायड मोबाइल और पांच कीपैड मोबाइल सेट थे। जबकि दूसरे थैले में अफीम थी। दोनों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। यहां पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक साहू निवासी मोहल्ला कचीयान वार्ड संख्या चार कस्बा विशारतगंज, बरेली और पंकज कुमार निवासी गांव इटौआ थाना वजीरगंज बताया।
आरोपियों ने कबूला कि वो ट्रक ड्राइवरों के साथ मिलकर ढाबों से अफीम की तस्करी करते हैं। बरामद माल संभल में देने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में धरपकड़ हो गया। बरामद माल की तौल कराने के बाद पुलिस ने उसे सील कर दिया। बरामद अफीम की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपियों ने यह भी कबूला कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एक्टिव रहते हैं। फिर चाहें कोई मेला या नुमाइश लगी हो या फिर साप्ताहिक बाजार। वहां चुपचाप लोगों के मोबाइल पार कर देते हैं। बाद में उन्हें देहात इलाके के लोगों को सस्ते दाम में बेच देते हैं। सस्ता होने के कारण लोग आसानी से फोन खरीद भी लेते हैं। एसएचओ धनंजय पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी की जा रही है।
