बदायूं- रिश्तेदारी में आए तीन युवक गंगा में डूबे, दो को निकाला, एक लापता की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। रिश्तेदारी में घूमने आए तीन युवक गंगा में डूब गए। इनमें दो को किसी तरह निकाल लिया गया, जबकि एक का घंटेभर बाद भी कोई पता नहीं लग सका है। फिलहाल गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।
हादसा सहसवान कोतवाली क्षेत्र के बसौलिया गंगाघाट पर हुआ। सहसवान क्षेत्र के गांव भोगजीत नगलिया निवासी नबी अहमद (35) निवासी जरीफनगर, अकरम निवासी गांव भवानीपुर व ताज मोहम्मद निवासी गांव बहबलपुर बसौलिया निवासी अपने रिश्तेदार मुन्ने के यहां दावत में शामिल होने आए थे। यहां दोपहर बाद तीनों घूमते हुए बसौलिया गंगाघाट जा पहुंचे। उमस भरी गर्मी के चलते तीनों ने गंगा में उतरकर नहाने का मन बनाया और एक-एक करके पानी में जा उतरे।
लोगों के मुताबिक तीनों गंगा में उछलकूद मचा रहे थे। चूंकि गंगा नदी इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं, ऐसे में किनारे पर ही काफी तेज बहाव है। इसी वक्त तीनों किनारे से कुछ आगे बढ़े और डूबने लगे। आसपास के लोगों ने तीनों को डूबते देखा तो उनके पीछे गंगा में कूद गए। इस दौरान दो को तो निकाल लिया गया लेकिन नबी अहमद बहाव के साथ काफी आगे निकल गया। स्थानीय गोताखोर फिलहाल उसकी तलाश कर रहे हैं। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि एक युवक डूबा है, उसकी तलाश कराई जा रही है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *