बदायूॅं जनमत। बाढ़ से प्रभावित गांव अहमदनगर बछौरा का वजूद अब खतरे में है। गांव की सड़क और बिजली के खंभे गंगा में समा चुके हैं। कई मकान भी कटान के भेंट चढ़ चुके हैं। गांव में हाहाकार सा मच गया है, हर कोई अपने घर और मवेशियों को बचाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है।
दातागंज तहसील अंतर्गत उसहैत क्षेत्र के गांव अहमदनगर बछौरा के खराब हालात की जानकारी मिलते ही एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी बाढ़ खण्ड उमेशचंद्र, जूनियर इंजीनियर राधेश्याम गौतम, नेशपाल और उसहैत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने मौके पर जाकर जायज़ा लिया। सभी ने ग्रामीणों से तत्काल गांव खाली करने को कहा है, हालात इतने खराब हैं कि रात भर में कुछ से कुछ हो सकता है।
वहीं गांव को जाने वाली सड़क का लंबा हिस्सा गंगा के कटान से कट चुका है। इससे गांव में पानी भर गया है, और गांव एक टापू सा महसूस हो रहा है। चिंता की बात यह है कि बछौरा गांव कटने के बाद असमया रफतपुर गांव भी गंगा की चपेट में आ सकता है। गंगा की तेज धार और कटान को देखकर हर कोई बछौरा गांव का वजूद मिटने की बात कह रहा है। जिस तरह से दिन में कटान हुआ है अगर, रात भर इसी तरह होता रहा तो सुबह तक हालात कुछ से कुछ हो सकते हैं।
काफी ग्रामीणों ने गांव छोड़ा, कुछ परिवार अभी भी फंसे
अहमदनगर बछौरा गांव में पानी भरने और कटान होने के बाद काफी ग्रामीणों ने गांव से पलायन कर लिया है। लोग अपना सामान और मवेशी सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं। लेकिन, कुछ लोग अभी भी गांव में फंसे हुए हैं।