बदायूॅं जनमत। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय द्वारा बिजनौर के विवेक कॉलेज आफ लॉ में आयोजित अंतर महाविद्यालय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा 10 मेडल जीत कर लाने पर महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है। मैडल जीत कर वापस आए विजेता छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने स्वागत कर बधाई दी।
शारीरिक शिक्षा एवमं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी डॉ हुकुम सिंह ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय को पावर लिफ्टिंग में कुल 10 मेडल प्राप्त हुए हैं। महिला वर्ग में एक स्वर्ण, एक रजत तथा पुरुष वर्ग में एक रजत तथा चार कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त हुआ। वहीं बेस्ट फिजिक में तीन मेडल प्राप्त हुए हैं। एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सेजल सिंह ने 47 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शीलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। पुरुषों के 59 किलोग्राम भार वर्ग अभिषेक शंखधार ने दूसरा स्थान एव हरिओम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रवेंद्र प्रताप ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अभिषेक राठौर ने 93 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम सेमेस्टर के कुशाग्र सिंह ने 105 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों का स्वागत प्राचार्य सहित डॉ अनिल कुमार, डॉ हुकुम सिंह, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सचिन राघव, डॉ सरिता यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, संजीव कुमार शाक्य आदि ने किया।