बदायूं में दो युवकों की मौत के बावजूद पुलिस ने पीड़ित पक्ष ने दर्जनों लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा, SP को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश
बदायूॅं जनमत। विगत मंगलवार को थाना उसावां क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा बाइक को टक्कर मारने पर बाइक सवार दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय पुलिस ने दो दिन बाद पीड़ित पक्ष के एक दर्जन नामजद और करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ जाम लगाने का मामला दर्ज किया है। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस की कस्टडी में होने के बावजूद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष ने आज शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली क्षेत्रीय भाजपा नेता का है, इसलिए पुलिस जनहानि होने के बावजूद हमें ही परेशान कर रही है।
बता दें कि मंगलवार 30 जनवरी को थाना उसावां‌ क्षेत्र की हरौड़ा चौकी के नजदीक हजरतपुर के गांव टक्सेना निवासी रामवरन पुत्र जोरावर सिंह, मुकेश पुत्र महेश व हृदेश पुत्र श्रीपाल अपनी बाइक सी.डी डीलक्स (UP24AX7425) से म्याऊं बाजार से कपड़े खरीदने जा रहे थे। तभी ग्राम सांडी के निकट पुलिया के पीछे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे रामवरन की मौके पर मौत हो गयी और मुकेश व महेश गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं इलाज के दौरान मुकेश की भी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वहीं सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस की गिरफ्त में है और हरौड़ा चौकी पर खड़ा है। इसके बावजूद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
उधर ट्रैक्टर स्वामी का बचाव करते हुए पुलिस ने दो दिन बाद गुरूवार को दरोगा नरेश कुमार की तहरीर पर पीड़ित पक्ष के अरूण पुत्र सुखपाल सिंह, 2. जितेन्द्र पुत्र जोरावर, 3. महेश पुत्र जोरावर 4. निर्भान सिंह पुत्र नौरंगलाल 5. रामवीर पुत्र ओमकार 6. सुखपाल पुत्र बृजपाल 7. सर्वेन्द्र पुत्र सोरनलाल 8. जोरावर पुत्र नामालूम, 9 . भूपसिंह पुत्र नामालूम 10. श्रीपाल पुत्र नामालूम समस्त निवासीगण ग्राम टकसेना थाना हजरतपुर व 11. राजीव कुमार पुत्र वेदराम, 12. बबलू शाक्य पुत्र रामभरोसे निवासीगण गडिया हरदोपट्टी थाना उसहैत व करीब 20-25 व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ यातायात बाधित करने का मामला बनाकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण: जनमत एक्सप्रेस।
आज शुक्रवार को पीड़ित पक्ष के दर्जनों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रैक्टर-ट्रॉली स्वामी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *