बदायूं में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश, फात्मा बोलीं – शिथिलता बरतने पर‌ सख्त कार्रवाई‌ होगी

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत।‌‌ सदर नगर पालिका अध्यक्षा फात्मा रज़ा सोमवार को भी पालिका दफ्तर पहुंचीं, जहा उन्होंने सफाई नायकों के साथ बैठक कर साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नालों की सफाई जल्द पूर्ण की जाये साफ सफाई करने में लापरवाही न हो, नियमित रूप से रोजाना सफाई कराई जाए। अगर सफाई न होने की शिकायत आई तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गुणवत्ता के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मियों को भी निर्देशित किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उनको निर्देशित किया‌ कि कर्मचारी फील्ड में चौकन्ना रहते हुए कार्य करें। वह औचक निरीक्षण करेंगीं। जहाँ सफाई नायक व कर्मचारी शिथिलता बरतते हुए पाए गए उनके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौशाला में गायों को खिलाया चारा

नगर पालिका में गौशाला का निरीक्षण करते हुए फात्मा रजा ने नगर पालिका की ओर से संचालित गौशाला का मुआयना करते हुए खरीदकर गायों को गुड़ और चारा खिलाया। गोशाला की अच्छी व्यवस्था करने व गायों के चारे के लिए घास खिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर ईओ डा दीप कुमार वार्ष्णे, बड़े बाबू रजनीश शर्मा समेत पालिका कर्मचारी मौजद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *