बदायूॅं जनमत। तेज पछुआदार हवाएं जी का जंजाल बनने लगी हैं। जिले के एक गांव में आग लगने पर तेज हवा ने बारूद का काम किया। जिसके चलते देखते ही देखते दो दर्जन के करीब झोपड़ीनुमा जलकर खाक बन गये। गांव वालों की मदद और फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने नुकसान का आंकलन किया। जिसके अनुसार लाखों का नुक़सान बताया जा रहा है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कटरासहादतगंज में गंगा नदी के बंधे के निकट बसे पंखिया मोहल्ले में आज दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से झोपड़ीनुमा बीस मकान जलकर स्वाह हो गए। हवा तेज होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव वालों की बहुत मशक्कत और फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों के कपड़े, अनाज और भूसा जलकर खाक हो गया। वहीं पशुओं को किसी तरह आग से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जिससे किसी भी प्रकार की जन व जीव हानि होने से बचाव हो सका। सूचना पर उसहैत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।
वहीं गांव निवासी कालू, इकराम, अफजल, हसन, मुफीद, हुसैन, राशिद, आसिफ़, अंसार, यासीन मुहम्मद, सदरे आलम, नवाब, इकबाल, जुसीद, सरवर, शमसुद्दीन, दिलावर, इसहाक, फैमुद्दीन, इस्तयाक आदि के झोपड़ीनुमा मकान आग की चपेट में आकर स्वाह हो गए। देखते ही देखते जहां बस्ती आबाद थी वहां आग ही आग दिखने लगी और पूरा मोहल्ला वीरान हो गया। गांव में दूसरे मुहल्ले और आसपास के गांव में जिसने सुना वो अपने घर से बाल्टी आदि लेकर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा और आग बुझाने में सहयोग करने लगा। बाद में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
https://www.facebook.com/share/v/GtXbmFFV1iuNEoxF/?mibextid=qi2Omg