मुफ्ती सलमान अज़हरी को कोर्ट से मिली जमानत लेकिन, दूसरे मामले में गुजरात पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय

जनमत एक्सप्रेस। मुफ्ती सलमान अजहरी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुफ्ती अजहरी को कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दिया है। श्री अजहरी पर जूनागढ़ के एक जलसा (जनसभा) में कथित नफरती भाषण देने का आरोप है। जिसके बाद उनपर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद मुफ्ती अजहरी को 4 फरवरी को गुजरात ATS ने मुंबई से गिरफ्तार किया था।
इस मामले में मुफ्ती सलमान अज़हरी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन, मौलाना सलमान अजहरी अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। जूनागढ़ केस में मौलाना को कोर्ट से बेल मिलने के फौरन बाद गुजरात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। क्योंकि उनके खिलाफ गुजरात के कच्छ जिले में एक और मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है। दरअसल, 31 जनवरी को गुजरात के कच्छ जिले के सामाखियारी इलाके में आयोजित एक जलसा में कथित भड़काऊ भाषण का आरोप है। इस सिलसिले में मुफ्ती सलमान पर IPC की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एक मुकदमा दर्ज हुआ था।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *