प्रेस कांफ्रेंस: साजिद मानसिक रूप से था बीमार, बदायूं डबल मर्डर केस में एसएसपी का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली में आत्मसमर्पण कर दिया है। वह हत्या के बाद से फरार था। जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जावेद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पूछताछ करने पर बड़ा खुलासा हुआ है।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साजिद बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार रहता था। इसके बाद वह बीमार होने पर उग्र हो जाया करता था। उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी शादी से ज्यादा खुश नहीं था और उसके दोनों बच्चे भी जन्म के बाद मर गए थे। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि जांच जारी है और आरोपी ने हमें जो तथ्य बताए हैं, उनकी आगे जांच की जाएगी। जावेद के अनुसार, दूसरा आरोपी साजिद अकेले ही हत्या करने गया था। उन्होंने कहा कि हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। जावेद कह रहा है कि वह उन बच्चों को मारने के साजिद के इरादे से अनजान था लेकिन उसके हिंसक स्वभाव से अच्छी तरह वाकिफ था।
एसएसपी ने आगे कहा कि जावेद ने पुलिस को बताया कि जिस दिन बच्चों की हत्या की गई, उस दिन जावेद और साजिद एक ही बाइक से संगीता के घर पहुंचे थे। जावेद घर के बाहर खड़ा हो गया और साजिद घर में घुस गया। थोड़ी देर बाद देखा कि साजिद ने हत्या कर दी है, तब जावेद बाइक लेकर वहां से भाग गया। पूछताछ में यह भी बताया कि घटना से कुछ दिन पहले ही साजिद ने बाजार से चाकू खरीदा था। पुलिस के मुताबिक जावेद ने अपने आप को बेकसूर बताया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा…

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एनकाउंटर में मारे गए हत्यारोपी साजिद ने आयुष और अहान पर कुल 23 बार हमला किया था। बच्चों की गर्दन काटने के बाद साजिद ने उनकी पीठ, छाती, हाथ और पैरों पर भी कई वार किए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि आयुष पर 14 और अहान के शरीर पर 9 निशान मिले। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए साजिद को कुल 3 गोलियां लगी थीं।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *