बदायूॅं जनमत। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के सालाना उर्स के मौके पर छोटे सरकार की दरगाह पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ चादर पेश की गई और हर साल की तरह इस साल भी कैम्प लगाया गया। कैम्प में लंगर भी तकसीम किया गया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पहुंचकर दरगाह पर चादरपोशी व गुलपोशी की और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआएं की। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा हिन्दू मुस्लिम में आपसी सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा हज़रत बदरुद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के आस्ताने की हाजरी कभी खाली नहीं जाती है। मेरे लिए फक्र की बात है कि मैं ग़ुलामे छोटे सरकार हूँ। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार में फ़ैज़ की बारिश होती है।
इस अवसर पर मंजर पीरजी, भूरे पीरजी, अज़मत पीरजी, अन्नू पीरजी, अनवर खान सभासद, अफसर अली खान, अनवर अंसारी सभासद, वाहिद अंसारी सभासद, छोटे सभासद, अबरार सभासद, क़ौसर अली खान, सलमान एडवोकेट, डॉ आशु, वसीम सैफी, युनुस अल्वी, विकार उद्दीन, तौफीक फारूकी, साबिर मुल्ला जी, छोटू, बबलू, मोहम्मद अर्श खान, फैज़ान आदि मौजूद रहे।
