बदायूॅं जनमत। उझानी ने कछला रोड स्थित भूड़ वाले बावा की दरगाह पर उर्स का आगाज़ दो दिन पहले कुरआन ख़्वानी व जश्न ए ईद मिलादुन्नबी से हुआ था। कव्वाली के जवाबी मुकाबले में कव्वाल ऐवेंद्र सिंह और आसिफ़ सुल्तानी कव्वाल ने अपने अंदाज से अकीदतमंदों को भाव विभोर कर दिया। अल्लाह ही जाने कौन बशर है को सुनाकर कव्वाल ऐवेंद्र सिंह ने खूब वाह वाही लूटी। वहीं आसिफ़ सुल्तानी ने पढ़ा- अपनी सांसों में मदीने की हवा लाये हैं, से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने मुंह से घुंघरू की आवाज़ निकालकर लोगों को हैरत में डाल दिया।
उर्स का आगाज़ क़ुरआन ख़्वानी से हुआ जिसमें छोटे छोटे बच्चों व मस्जिदों के पेशे इमामों ने क़ुरआन की तिलावत की। महफ़िल ए ईद मिलादुन्नबी की महफ़िल भी सजी। आलिमों ने तकरीरें कर मुल्क व क़ौम की सलामती की दुआ की। कव्वाली के जवाबी मुकाबले में दोनों कब्बाल बराबरी पर रहे। स्टार फिल्म्स प्रोडक्शन के स्वामी ताहिर हुसैन का खासा योगदान रहा। उनका स्टाफ देर रात तक व्यवस्थाओं में देखा गया। एल ई डी बाल व ड्रोन कैमरों से उर्स की निगरानी रखी गई।
इस मौके पर सज्जदा नशीन जमील अल्वी, असलम शेख, नबी शेर, ताहिर हुसैन, डॉक्टर खलील अहमद, बाबू मियाँ अल्वी, जमीर अहमद, चाँद अब्बासी, बबलू सैफी आदि मौजूद रहे।