बदायूॅं जनमत। आटा चक्की पर घटतौली की शिकायत करने आए भाजपा के मंडल महामंत्री के साथ नोकझोंक होने के बाद सिपाही ने थप्पड़ जड़ दिया। जिससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया और देर रात तक प्रदर्शन किया। उन्होंने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं सीओ के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए।
मामला थाना उसहैत का है। भाजपा के मंडल महामंत्री राहुल लोधी का कहना है कि ग्राम नगरिया दुगानी निवासी अजयपाल चक्की चलाता है। चक्की पर गांव हाफिज नगला निवासी श्यामपाल गेहूं पिसवाने आया था। जहां आटा कम तोलने को लेकर दोनों लोगों में कहासुनी हो गई। इसके बाद मारपीट हो गई। इसकी शिकायत पर राहुल लोधी रविवार रात श्यामपाल को लेकर थाने पहुंचा और उसने बताया कि चक्की मालिक कम तौल करता है। इसी दौरान उनकी सिपाही से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि सिपाही नितिन ने उनके साथ मारपीट कर दी और उन्हें हवालात में डाल दिया। इसकी सूचना पर भाजपा के कई कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और उन्होंने सिपाही व एक दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक थाने में हंगामा किया। घटना के दौरान इंस्पेक्टर राजेश सिंह थाने में नहीं थे। वह थाने आए और समझाने की कोशिश की। भाजपा कार्यकर्ता को हवालात से बाहर निकलवाया। बाद में सीओ शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने रात सभी लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
इधर सोमवार सुबह सभी लोग फिर से थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। सभी लोग कुलदीप सिंह की अगुवाई में दरोगा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने श्यामपाल की तहरीर पर मारपीट और घटतोली के आरोप में चक्की मालिक अजयपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। जब भीड़ शांत नहीं हुई तो पुलिस ने श्यामपाल के पिता राजाराम की तहरीर पर चक्की मालिक की सिफारिश करने आए रिजोला के प्रधान यादवेंद्र शाक्य के खिलाफ भी मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। सीओ शक्ति सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसमें सच्चाई के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।