बदायूॅं जनमत। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद को टीईटी पास मुअल्लिम उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उर्दू शिक्षकों की भर्ती के बेरोजगारों की आवाज संसद में उठाने की मांग की गई।
एसोसिएशन के नायब सदर अय्यूब खांन ने बताया हमने एक ज्ञापन सांसद चंद्रशेखर को देकर उर्दू शिक्षकों की भर्ती के बेरोजगारों की आवाज संसद में उठाने की मांग की गई है। हमें उनसे उम्मीद है कि वह हमारी आवाज संसद में बुलंद करेंगे। और हमारी न्याय की लड़ाई में हमारे साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़े होंगे। श्री अय्यूब ने बताया कि दिसंबर 2016 में 12460 अध्यापक भर्ती और चार हज़ार उर्दू भर्ती का शासनादेश तत्कालीन सरकार ने निकाला था। आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसलिंग भी हो चुकी थी। और अभ्यार्थियों के मूल दस्तावेज बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करा लिए गए थे। केवल नियुक्ति पत्र मिलना शेष था। उन्होंने कहा सत्ता परिवर्तन होने के बाद प्रदेश की सरकार ने बिना कारण बताए केवल समीक्षा के नाम पर तत्काल प्रभाव से 4000 उर्दू भर्ती पर रोक लगा दी। श्री अय्यूब ने बताया इसके बाद हम बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्तार अब्बास नकवी के अतिरिक्त सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से मिलकर अपनी पीड़ा को बताया और भर्ती पूरी करने के लिए विनती की, परंतु आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें केवल झूठे आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला।