बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में विगत कई वर्षों से खाली चल रहे प्रवक्ताओं के पद पर दूसरे राजकीय महाविद्यालयों से स्थानांतरित प्रवक्ताओं ने इस नए शैक्षिक सत्र में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
राजकीय महाविद्यालय हेमपुर पीलीभीत से आए वाणिज्य विषय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने आज पदभार ग्रहण किया है। इसी सप्ताह उर्दू विभाग में डॉ राशेदा खातून एवं मोहम्मद जुनेद आलम ने कार्यभार ग्रहण किया है, जिससे वाणिज्य और उर्दू के छात्र छात्राओं के मन में खुशी की लहर है। उर्दू विषय के विद्यार्थी अभी तक बिना शिक्षक के सेल्फ स्टडी कर परीक्षा देते थे। इसी प्रकार विगत एक दशक से शिक्षक विहीन अर्थशास्त्र विभाग में भी अवंती बाई राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली से स्थानांतरित एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नेहा गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया है। हिंदी विभाग में भी राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर बरेली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रविंद्र सिंह यादव ने पदभार ग्रहण किया है। वनस्पति विज्ञान विभाग में राजकीय महाविद्यालय गुन्नौर से स्थानांतरित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने सभी को पदभार ग्रहण कराने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया है कि महाविद्यालय में अब तक कुल 21 असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत थे तथा एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या शून्य थी। उर्दू और अर्थशास्त्र में एक भी शिक्षक नहीं थे। किंतु एक जुलाई से प्रारंभ नए सत्र में कॉलेज को तीन एसोसिएट प्रोफेसर और तीन नए असिस्टेंट प्रोफेसर भी मिल गए हैं, जिनकी योग्यता और विद्वता से छात्र छात्राओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा।
नए प्रवक्ताओं का स्वागत डॉ हुकुम सिंह, डॉ संजीव राठौर, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ सचिन कुमार, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव कुमार सिंह, संजीव शाक्य, प्रमोद कुमार शर्मा आदि ने किया।